ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा काफी सुर्खियों में हैं. ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
उस्मान ख्वाजा ने फिलीस्तीन के सपोर्ट में यह काली पट्टी बांधी थी. अब इसे लेकर आईसीसी ने ख्वाजा पर एक्शन लिया है.
आईसीसी ने ख्वाजा को जमकर फटकार लगाई है. आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते.
ख्वाजा ने अगर दूसरी बार ऐसा किया तो उन्हें आईसीसी की ओर से कड़ी सजा मिल सकती है. पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'उस्मान ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आईसीसी से अनुमति लिए बिना पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी थी. यह अन्य उल्लंघन श्रेणी में आता है और पहला अपराध होने पर उन्हें फटकार लगाई गई है.'
उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए.
उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था. डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.