20 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
खाते से उड़े 100 करोड़ रुपये, ओलंपिक मेडलिस्ट उसेन बोल्ट एक झटके में कंगाल
Photo: Getty
तीन ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे तेज धावक रहे उसेन बोल्ट के लिए एक बुरी खबर सामने आई
Photo: Getty
जमैका के धावक उसेन बोल्ट के खाते से अचानक 100 करोड़ रुपये निकल गए, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिली
Photo: Getty
रिपोर्ट के मुताबिक, उसेन बोल्ट का यह खाता जमैका स्थित किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (SSL) में था
Photo: Getty
इस खाते से 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) उड़ गए, अब बैंक बैलेंस 12000 डॉलर रह गया
Photo: Getty
उसेन बोल्ट के वकील लिंटन गॉर्डन ने इस मामले की पुष्टि की. बोल्ट अब अदालत जाने पर विचार कर रहे हैं.
Photo: Getty
वकील ने कहा कि अगर फर्म पैसे लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे
Photo: Getty
वकील ने बताया यह खाता बोल्ट और उनके माता-पिता के लिए पेंशन के रूप में काम करने के लिए था
Photo: Getty
उसेन बोल्ट ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया. साथ ही जमैका सरकार ने भी फर्म के खिलाफ जांच शुरू की
Photo: Getty
बोल्ट ने 2017 में रिटायरमेंट लिया था. उनके नाम 100 मी 200 मी और 4 ×100 मी रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं
ये भी देखें
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द
IPL में गरजा बल्ला, फिर भी हाथ लगेगी निराशा... इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO