5 SEP 2024
Credit: US Open, Getty
दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक US ओपन 2024 से बाहर हो गई हैं.
छठी रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला ने इगा स्वियाटेक को 6-2, 6-4 से हराया.
शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से होगा.
यदि 30 वर्षीय खिलाड़ी पेगुला सेमीफाइनल सफल हो जाती हैं तो वह फाइनल में पहुंचेगी. इसके साथ एक दिलचस्प संयोग भी बन सकता है.
यह संयोग है यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ियों की भिड़ंत का, ऐसे में अमेरिका की ही एम्मा नवारो गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 2 आर्यना सबालेंका को हराना होगा.
इस जीत से पेगुला का उन सभी छह ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में हारने का सिलसिला समाप्त हो गया, जिनमें वह खेल चुकी थीं.
जेसिका पेगुला का अमेरिकी हार्ड कोर्ट पर रिकॉर्ड 15 मैचों में 14 जीत का हो गया है.