Urvil Patel 1

पछताएंगे गुजरात टाइटन्स! जिस प्लेयर को निकाला, उसने 41 गेंदों में जड़ा शतक

AT SVG latest 1

27 Nov 2023

Credit: urvil_patel_37/Instagram

Urvil Patel 3

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

Shubman Gill GT 2023 Cover

इसके तहत ही 2022 की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) फ्रेंचाइजी ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. 

Urvil Patel 2

यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं.

Urvil Patel 4

मगर उर्विल को टीम से निकालकर गुजरात टीम ने गलती कर दी है, क्योंकि रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इस प्लेयर ने धांसू पारी खेल डाली है.

Urvil Patel 1

उर्विल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला.

Urvil Patel

विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 छक्के और 9 दमदार चौके जमाए.

Urvil Patel 2

50 ओवर के इस मैच में अरुणाचल ने 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 13 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.