विराट-गंभीर की फाइट पर यूपी पुलिस का ट्वीट VIRAL!

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद पर सोशल मीडिया पर भी खूब हो हल्ला मचा. कई लोगों ने रिएक्शन दिए. 

लखनऊ में हुए LSG और RCB के मुकाबले के बाद एक ट्वीट यूपी पुलिस की ओर से भी किया गया.

यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा- बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं, किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.

ट्वीट के साथ यूपी पुलिस ने एक फोटो शेयर किया और लिखा- कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं. किसी भी आकस्म‍िक परिस्थ‍ित‍ि में तुरंत 112 डायल करें. 

यूपी पुलिस के ट्वीट को लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इस ट्वीट पर मजेदार जवाब दिए.

वैसे आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली पुलिस का भी एक ट्वीट चर्चा में आया था. दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप सिंह के स्टम्प तोड़ने पर फनी ट्वीट किया था. 

IPL 2023 में 1 मई को हुए RCB vs LSG के मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली में स्टेडियम में नोकझोंक हो गई थी. पूरा माजरा इस वीडियो में देखा जा सकता है. 

मैच के दौरान और मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ के अफगानी प्लेयर नवीन-उल-हक में भी तनातनी देखने को मिली थी. 

विराट कोहली और गौतम गंभीर को मैदानी फाइट से आर्थ‍िक नुकसान भी झेलना पड़ा. दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक की भी 50 फीसदी मैच फीस का नुकसान झेलना पड़ा .