21 MAR 2025
अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बतौर अंपायर संन्यास लेने की घोषणा की है.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL
चौधरी ने 2013 में अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था और अब तक 12 टेस्ट, 49 वनडे और 131 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
उन्होंने कुल मिलाकर, 91 प्रथम श्रेणी मैचों, 114 लिस्ट ए और 28 टी20 मैचों (कुल 233) में अंपायरिंग की है.
अंपायर के रूप में उनकी आखिरी उपस्थिति रणजी ट्रॉफी फाइनल में थी, जहां विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर केरल को हराया था.
वहीं इंटरनेशनल लेवल पर उनका आखिरी मैच 27 सितंबर को था, जब भारत ने 2023 में राजकोट में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला किया था.
संयोग से, यह वही वेन्यू था जहां चौधरी ने 2013 में दो दिग्गज टीमों के बीच एक टी20I मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग की शुरुआत की थी.
60 साल के चौधरी खेल से पूरी तरह दूर नहीं होंगे, अंपायरिंग से हटकर अब वह कमेंट्री की ओर रुख कर रहे हैं.
उन्होंने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कमेंट्री की थी और अब तक उन्हें जो फीडबैक मिला है, उससे वह खुश हैं.