6 AUG 2024
Credit: AP
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यूक्रेनी हाई जंपर खिलाड़ी यारोस्लावा महुचिख ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिया है.
लेकिन इस मेडल को जीतने से पहले वह सोती हुई दिखाई दीं, सोने के के बाद वो उठी और कमाल कर दिखाया.
उनके अपने बैग के ऊपर सोने के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
22 साल की यारोस्लावा ने पेरिस ओलंपिक में यूक्रेन को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है.
पेरिस ओलंपिक में महुचिख ने रिलैक्स और फोकस करने के इस तरीके की बदौलत ही 2 मीटर का बार क्लियर कर दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया.
महुचिख ने टाइम मैगज़ीन को बताया- जब मैं लेटती हूं तो मुझे आराम महसूस होता है और कभी-कभी मैं बादलों को देख सकती हूं.
उनके कोच सेरही स्टेपानोव ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि ऐसा उनके पैरों में खून जमा होने से रोकने के लिए किया था.
वह हमेशा इवेंट में योगा मैट, स्लीपिंग बैग और अतिरिक्त मोजे साथ रखती हैं या हुडी पहनती हैं.