साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में भारत ने 84 रनों से जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान उदय सहारन की बांग्लादेशी खिलाड़ियों से खूब बहस हुई. पूरा वाकया भारतीय पारी के 25वें ओवर में हुआ.
अरिफुल इस्लाम के उस ओवर की दूसरी गेंद पर सहारन ने पैडल स्वीप खेलकर एक रन लिया. सहरान दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया.
सहारन जब अपनी क्रीज पर लौट रहे थे, तभी अरिफुल इस्लाम ने उनसे कुछ कहा. अरिफुल के बाद बांग्लादेश के दो खिलाड़ी भी इस मामले में कूद पड़े.
मैदानी अंपायर ने किसी तरह खिलाड़ियों को शांत कराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट दिया था. भारत के लिए ओपनर आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 76 रन बनाए.
कप्तान उदय सहारन भी 64 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मारूफ मृधा ने पांच विकेट हासिल किए.
252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 167 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से सौमी पांडे ने चार विकेट लिए.