सबसे तेज शतकों का अड्डा बनी दिल्ली... 18 दिन में बने दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड

27 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री करने जा रहा है.

मगर इसी बीच 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया. यह वर्ल्ड कप इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.

इस मैच में मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा और एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मार्करम ने इसी वर्ल्ड कप में दिल्ली के ही मैदान पर 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाया था.

इस तरह से दिल्ली अब वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतकों का अड्डा बन गया है. यहां 18 दिन में दो WC की फास्टेस्ट सेंचुरी लगी हैं.

मैच में मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाए. इस दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए. इसके साथ उनका पुराना फॉर्म जाग गया.

इससे पहले मैक्सवेल ने अपना पिछला इंटरनेशनल शतक 3 साल पहले सितंबर 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जमाया था.