9 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने क्रिकेट के लिए काफी स्ट्रगल किया है.
देशपांडे ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि उनके करियर में माता-पिता का काफी अहम रोल रहा है. जब भी लड़खड़ाए तब दोनों ने ही संभाला है.
उनकी मां को कैंसर हो गया था. उन्होंने कहा- घर पर दो मरीज थे, मैं और मेरी मां. मैं बैसाखी पर था और मेरी मां की कीमोथेरपी चल रही थी. 2017 हमारे लिए बहुत बुरा साल था.
देशपांडे ने घरेलू क्रिकेट में 2018-19 में अच्छा प्रदर्शन किया था. मार्च 2019 में उनकी मां का निधन हुआ था. मां की मौत से देशपांडे बुरी तरह से टूट गए थे.
मां की मौत के दो दिन बाद देशपांडे अपने पिता के कहने पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए इंदौर गए और दिल्ली के खिलाफ चार विकेट लिए.
देशपांडे ने उस सीजन में 4 रणजी मैचों में 17 विकेट लिए और मुंबई को 12 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद उनकी IPL में भी एंट्री हुई थी.