मूंछों वाले ख‍िलाड़ी ने अंग्रेजों के उड़ाए होश, 1 ओवर बना डाले 30 रन

12 SEP 2024 

Credit: AP, Getty, Fancode 

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. साउथैम्पटन में 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हुआ. 

इस मुकाबले को ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने 28 रनों से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए 179 रनों का स्कोर बनाया. 

जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 4 गेंद शेष रहते हुए महज 151 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

मैच के हीरो और 'प्लेयर ऑफ द मैच' कंगारू ओपनर ट्रेव‍िस हेड रहे. हेड ने 23 गेंदों पर 59 रन बनाए. इसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे

हेड ने इस मैच दौरान सैम करन की हालत खराब कर दी. सैम ऑस्ट्रेल‍िया की पारी का पांचवां ओवर सैम करन करने आए, जहां हेड ने उनकी जमकर खबर ली. 

इस ओवर में ट्रेव‍िस हेड ने लगातार बाउंड्री 4,4,6,6,6,4 (कुल 30 रन) जड़ीं. हेड ने अपने पचास रन महज 19 गेंदों पर बना डाले. 

वीडियो

अब दोनों देशों के बीच अगला टी20 13 स‍ितंबर को होगा. फ‍िर 15 स‍ितंबर को तीसरा टी20 मैच होगा. 

इसके बाद 19 स‍ितंबर से 5 वनडे मैचों की सीरीज होगी. सीरीज का अंत‍िम मैच 29 सितंबर को होगा.