महिलाओं को मुक्के जड़ने वाला ट्रांसजेंडर बॉक्सर गूगल सर्च में टॉप पर, कोहली से आगे पंड्या

11 Dec 2024

साल 2024 अब जाने वाला है. ऐसे में गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट्स की लिस्ट जारी की है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इस लिस्ट में अल्जीरिया की ट्रांसजेंडर बॉक्सर इमान खलीफ टॉप पर रही हैं. यानी इस साल उन्हें ही गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला कैटेगरी में गोल्ड जीता था. बाद में मेडिकल रिपोर्ट में ये दावा हुआ कि खलीफ महिला नहीं बल्कि पुरुष है.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इमान खलीफ के शरीर में कई अंग पुरुषों वाले हैं. इमान के पास आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैं, जो पुरुषों में पाए जाते हैं. 

टॉप-10 सर्च में भारत की ओर से स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या रहे हैं. इस मामले में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ दिया है.

दूसरे पर माइक टाइसन और तीसरे पर स्पेन के फुटबॉलर लामिन यमाल (Lamine Yamal) रहे हैं. यमाल ने लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया.

प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली IPL टीम पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह इस लिस्ट में 9वें नंबर पर रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.