इस खिलाड़ी को निकालकर काव्या मारन ने कर दी गलती, इस दिग्गज का बड़ा बयान

28 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

IPL 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. इससे पहली सभी टीमों ने कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया है

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने 6 प्लेयर्स को बाहर किया है. काव्या मारन इस टीम की CEO हैं.

सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के मालिक कलानिधि मारन हैं, जिनकी बेटी हैं काव्या. हर IPL सीजन में काव्या सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ जाती हैं.

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम से हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसैन और आदिल राशिद को बाहर किया है.

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा था. मगर एक सीजन बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया.

इस टीम के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने कहा- हैरी ब्रूक के ऑक्शन में आने से टीम को पछतावा होगा, क्योंकि वो एक जबरदस्त टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.

मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- हो सकता है कि टीम ने ये रणनीति बनाई हो कि अभी ब्रूक को रिलीज करके बाद में उन्हें आधे दाम में ले लिया जाए.

ब्रूक ने पिछले सीजन में 11 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. इसमें एक 100 रनों की पारी भी थी. यानी 10 मैचों में सिर्फ 90 रन ही बना सके थे.