IPL से पहले RCB को करारा झटका, चोटिल हुआ स्टार ऑलराउंडर

11 Jan 2024

Credit: Credit Name

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका लगा है.

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर टॉम कुरेन चोटिल हो गए हैं. वो घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग (BBL) से बाहर हो गए हैं.

कुरेन को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच के दौरान शनिवार को चोट लगी थी. वो अब अपने घर लौटेंगे. 

कुरेन को खरीदने के लिए RCB ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. IPL 2024 अब सिर्फ 3 महीने दूर है.

ऐसे में यह खबर कुरेन और आरसीबी दोनों के लिए अच्छी नहीं है. इस इंग्लिश ऑलराउंडर का तीन महीने में ठीक होना भी मुश्किल है.

वैसे भी BBL में कुरेन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वो 4 विकेट ही ले सके. उन पर अंपायर को धमाकाने के लिए 4 मैचों का प्रतिबंध भी लगा था.

हालांकि आखिर में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम कुरेन को धमकाने के मामले में अंपायर से माफी भी मांगनी पड़ी थी.