टिम साउदी ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

12 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज टिम साउदी रहे, जिन्होंने 4 ओवर्स में 25 रन देकर चार विकेट लिए.

साउदी ने इस मैच के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. साउदी टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

साउदी ने अब तक 118 टी20 इंटरनेशनल में 8.12 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट चटकाए हैं. 

इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का नंबर आता है जिन्होंने 117 टी20 मैचों में 140 विकेट झटके हैं.

अफगानी स्पिनर राशिद खान 82 टी20 इंटरनेशनल में 130 विकेट चटकाए हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 80 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 96 विकेट लिए हैं.