लगातार तीन छक्के, 8.25 करोड़ कीमत, इस प्लेयर ने दिलाई जीत

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

IPL 2023 के मैच नंबर 1000 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की.

इस मैच के हीरो टिम डेविड रहे. उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को जीत दिला दी. टिम ने 14 गेंदों पर 45 रनों की धांसू पारी खेली.

टिम ने अपनी पारी में 5 छक्के और दो चौके जड़े, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 321.42 का रहा. उनका जन्म सिंगापुर में 16 मार्च 1997 को हुआ.

खास बात यह है कि उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 22 जुलाई 2019 को सिंगापुर के लिए कतर के ख‍िलाफ किया.

टिम डेविड ने अपना आख‍िरी टी-20 इंटरनेशनल आयरलैंड के ख‍िलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 31 अक्टूबर 2022 को खेला था.

बहरहाल, टिम की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई ने 8 में से 4 मैच जीते हैं.

टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 16 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने पावर हिटिंग से दिखा दिया है कि वह कीरोन पोलार्ड के सबसे बेहतरीन विकल्प हैं.

टिम डेविड ने अपनी मैच जिताऊ पारी कप्तान रोहित शर्मा को समर्पित की. टिम डेविड को मुंबई ने 8.25 करोड़ की कीमत में खरीदा था. 

टिम ने इस आईपीएल के 8 मैचों में 158 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 39.50 और स्ट्राइक रेट 169.89 का है.

वहीं संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स को हार से प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है. राजस्थान ने आईपीएल 2023 में 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वह तीसरे नंबर पर ख‍िसक गई है.