5 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर 16 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुआ. जहां मुंबई को हार मिली.
Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports, IPL
इस मुकाबले के दौरान तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन की ओर लौटे, लेकिन इसके बाद इस पर कई सवाल उठे.
पहले वीडियो देखिए...
दरअसल, मुंबई की टीम जब रनचेज कर रही थी. तब शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर में तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया.
तिलक वर्मा तब 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रह थे, उसके बाद उनकी जगह मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी करने आए.
वैसे आईपीएल इतिहास यह सिर्फ चौथी बार है जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ है. तिलक से पहले रविचंद्रन अश्विन,अथर्व तायडे, साई सुदर्शन इस तरह आउट हुए थे.
वहीं तिलक वर्मा के इस तरह मैदान से छोड़कर आने पर डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव भी बेहद हैरान रह गए.
.जिस पर कोच महेला जयवर्धने ने उनको कुछ समझाया.
VIDEO
वहीं हरभजन सिंह और हनुमा विहारी ने भी सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डाले.
भज्जी ने 'एक्स' पर लिखा- मेरी राय में सेंटन टनर के लिए तिलक को रिटायर करना एक गलती थी? क्या सैंटनर तिलक से बेहतर हिटर है? अगर यह पोलार्ड या किसी अन्य हिटर के लिए होता तो मैं समझ सकता था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं, कम ऑन मुंबई इंडियंस...
देखें पोस्ट
वहीं हनुमा विहारी ने लिखा- तिलक वर्मा सैंटनर के लिए रिटायर्ड आउट हुए, हार्दिक ने जीटी के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन वो कभी रिटायर्ड आउट नहीं हुए! फिर तिलक क्यों?
देखें पोस्ट
इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 203/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम टारगेट से 12 रन पीछे रह गई.