खेल के शुरुआती दिनों में क्रिस गेल एक दुबले-पतले क्रिकेटर थे.
PIC: Getty Imagesफिर गेल ने ऐसी मस्कुलर बॉडी बनाई जिससे उन्हें करियर को बड़ा करने में मदद मिली.
PIC: Getty Imagesइंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट अपने खेल के दिनों में एक दुबले-पतले शख्स थे.
PIC: Getty Imagesरिटायरमेंट के बाद क्रिस ट्रेमलेट एक भारोत्तोलक बन चुके हैं और उनकी बॉडी गजब की है.
PIC: Instagramस्टार क्रिकेटर विराट कोहली करियर के शुरुआती दिनों में गोल-मटोल थे.
PIC: Getty Imagesअब वह दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं.
PIC: Getty Imagesश्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा का वजन एक समय 117 किलो था.
PIC: Twitterअब महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.
PIC: Getty Imagesस्पॉट फिक्सिंग में बैन झेल चुके एस. श्रीसंत भी एक समय बॉडीबिल्डर बन गए थे.
PIC: Twitter