10 AUG 2025
Credit: Getty
दुनिया में केवल एक क्रिकेटर की तस्वीर अब तक किसी देश की मुद्रा पर छपी है.
Credit: Getty
वह क्रिकेटर हैं बारबाडोस में जन्मे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान फ्रैंक वॉरेल
Credit: Gettty
सेंट्रल बैंक ऑफ बारबाडोस ने क्रिकेट में उनके योगदान को मान्यता देते हुए उनकी तस्वीर मुद्रा पर छापी थी.
Credit: Gettty
वॉरेल ने 51 टेस्ट मैचों में 3860 रन (औसत 49.48) बनाए और 69 विकेट लिए.
Credit: Gettty
उन्होंने बारबाडोस और जमैका के लिए 208 फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले. वॉरेल मैदान पर अपने सौम्य स्वभाव और खेल भावना के लिए जाने जाते थे.
Credit: Gettty
1962 में भारत के कप्तान नरी कांट्रैक्टर को चोट लगने पर वॉरेल ने रक्त दान कर उनकी जान बचाने में मदद की.
Credit: Gettty
इस मानवीय कार्य की याद में पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ 1981 से हर साल ईडन गार्डन्स, कोलकाता में रक्तदान शिविर आयोजित करता है.
Credit: Gettty