Aajtak.in
Credit: Getty and Social Media
थाईलैंड की महिला क्रिकेटर थिपाचा पुथावोंग ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
पुथावोंग ने नीदरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए. वह ऐसा करने वाली थाईलैंड की पहली क्रिकेटर हैं.
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 18वें ओवर में फेबे मोल्केनबोएर, मिक्की जविलिंग, हन्ना लैंडहीर और कैरोलिन डी लैंग के विकेट लिए. दिलचस्प बात यह रही कि चारों बल्लेबाज बोल्ड हो गए.
कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल में यह सातवां मौका है जब किसी गेंदबाज ने चार गेंदों पर चार विकेट लिए.
राशिद खान (अफगानिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) और जेसन होल्डर (विंडीज) पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा कर चुके हैं.
वहीं जर्मनी की अनुराधा डोडाबल्लापुर और बोत्सवाना की शमीला मोस्वेउ वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटका चुकी हैं.
19 साल की पुथावोंग ने थाईलैंड के लिए अबतक 9 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर कुल 59 विकेट हासिल किए हैं.