'टेंशन बढ़ जाएगी', जेठ क्रुणाल पंड्या के 'चैलेंज' पर नताशा ने कही ये बात, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल का मैच नंबर 30 खेला जाएगा. यह डे-नाइट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को होगा.
यह मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि दो भाइयों क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या की IPL में भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस मैच से पहले एक वीडियो क्रुणाल ने शेयर किया है.
VIDEO में क्रुणाल ने अपने छोटे भाई हार्दिक को टैग किया है. वीडियो में क्रुणाल और हार्दिक प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं.
क्रुणाल ने इस वीडियो को 21 अप्रैल को शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में क्रुणाल ने 'चैलेंज' करते हुए लिखा- जल्द मिलते हैं भाई...
जेठ क्रुणाल के इस वीडियो पर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- हम लोगों के लिए और स्ट्रेस बढ़ने वाला है.
वैसे हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद में हराकर 2022 का खिताबी मुकाबला जीता था.
हालांकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का इस आईपीएल में बल्ला एकदम खामोश रहा है, उनके बल्ले से 4 मैचों में महज 49 रन निकले हैं. वहीं इन चार मैचों में उन्हें एक विकेट मिला है.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन आईपीएल में औसत रहा है. उन्होंने 6 मैचों में महज 80 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 4 विकेट लिए हैं.