US Open 2023: नोवाक जोकोव‍िच ने रचा इत‍िहास, तोड़ा फेडरर का ये रिकॉर्ड

7 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media/ US Open

नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से हरा द‍िया. 

इस तरह सर्बिया के नोवाक जोकोव‍िच ने स्व‍िस ख‍िलाड़ी रोजर फेडरर के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

नोवाक जोकोव‍िच किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाले पहले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

वह अब तक सबसे ज्यादा 47 बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, रोजर फेडरर 46 बार ऐसा कर पाए थे. 

शन‍िवार को 35 साल के नोवाक का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के 20 वर्षीय बेन शेल्टन से होगा. 

नोवाक जोकोव‍िच अपने 24वें ग्रैंड स्लैम  ख‍िताब की तलाश में हैं. वह पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ख‍िलाड़ी हैं.

महिला वर्ग में अमेरिका की सेरेना व‍िल‍ियम्स 23 और ऑस्ट्रेलिया की मारगैरेट कोर्ट 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं.   

वहीं यूएस ओपन के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कोको गॉफ और कैरोल‍िना मुचोवा की भ‍िड़ंत होगी. 

वहीं यूएस ओपन के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कोको गॉफ और कैरोल‍िना मुचोवा की भ‍िड़ंत होगी. 

शनिवार को यूएस ओपन महिला वर्ग का फाइनल होगा, वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल रविवार को होगा.