1 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

कौन हैं सानिया मिर्जा के बहनोई, अजहरुद्दीन से भी है करीबी रिश्ता

Photo: Instagram/sania and anam mirza

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पहले ही संन्यास का ऐलान कर अपना आखिरी ग्रैंड स्लैंम खेल लिया है

Photo: Instagram/sania and anam mirza

आखिरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में सानिया को हार मिली थी

Photo: Instagram/sania and anam mirza

सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है और उनका एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है

Photo: Instagram/sania and anam mirza

मगर इनसे हटकर सानिया अपनी बहन अनम की फैमिली के साथ भी काफी घुलमिलकर रहती हैं

Photo: Instagram/sania and anam mirza

अनम ने दूसरी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से की है

Photo: Instagram/sania and anam mirza

इस लिहाज से असदुद्दीन सानिया मिर्जा के बहनोई लगते हैं और इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है

Photo: Instagram/sania and anam mirza

एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें अजहरुद्दीन अपनी पोती दुआ के साथ बेहद खुश दिख रहे है

Photo: Instagram/sania and anam mirza

सानिया अपनी बहन अनम के साथ हाल ही में कतर फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए गईं थी