29 NOV 2024
Credit: Getty/JIO Cinema
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में जारी है.
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 42 रनों पर ही सिमट गई.
पहली पारी के आधार पर मेजबान साउथ अफ्रीका को 149 रनों की लीड मिली. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने सात विकेट लिए.
इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा भी सुर्खियों में रहे हैं. बावुमा ने पहली पारी में 70 रन बनाए.
बावुमा ने पहली पारी में तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, जिसकी तारीफ हो रही है.
बावुमा ने शॉर्ट पिच गेंद को खेलने के लिए हवा में छलांग लगाई और अपर कट के जरिए उसे थर्ड मैन बाउंड्री के पार भेज दिया.
बावुमा के इस फ्लाइंग शॉट की फैन्स जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. इस शॉट को फैन्स शॉट ऑफ द ईयर बता रहे हैं.
बावुमा ने इस शॉट के दौरान गेंद की एक्स्ट्रा बाउंस को जिस तरह टैकल किया और जैसी उनकी टाइमिंग रही, वो काफी दर्शनीय था.
टेस्ट मैचों में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 42 vs साउथ अफ्रीका, डरबन, 2024* 71 vs पाकिस्तान, कैंडी, 1994 73 vs पाकिस्तान, कैंडी, 2006 81 vs इंग्लैंड, कोलंबो, 2001 82 vs भारत, चंडीगढ़, 1990 82 vs इंग्लैंड, कार्डिफ, 2011
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े ज्योफ्री लॉरेंस 8/53 vs न्यूजीलैंड, 1961 लांस क्लूजनर 8/64 vs भारत, 1996 सिंक्लेयर स्नूक 8/70 vs इंग्लैंड, 1906 एलन डोनाल्ड 8/71 vs जिम्बाब्वे, 1995 मार्को जानसेन 7/13 vs श्रीलंका, 2024