ये ख‍िलाड़ी चलते मैच से 'गायब', फैन्स ने किया ट्रोल, मीम्स VIRAL

29 DEC 2023 

Credit: Getty, Social Media 

टीम इंडिया को सेंचुर‍ियन में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन (28 दिसंबर) को सरेंडर कर दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला टेस्ट था. 

अब टीम इंडिया 3 जनवरी को केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी. 

बहरहाल, इस टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अचानक फील्ड छोड़कर चले गए . 

अब उनके बारे में अपडेट आया है कि वो केपटाउन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह डीन एल्गर कप्तानी करेंगे. 

डीन एल्गर ने ही बावुमा की जगह सेंचुर‍ियन में कप्तानी की थी. एल्गर ने इस टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं. 

बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे. बावुमा की जगह जुबैर हमजा तीन जनवरी से केपटाउन में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे.

बावुमा को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, एक यूजर ने फनी मीम्स शेयर करते हुए ल‍िखा-एक था वो जो बिना फील्ड पर आए मैच ज‍िता देता था.