12 FEB 2024
Credit: SRH/Getty
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरे साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) का खिताब जीता.
फाइनल मैच में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हरा दिया.
टेम्बा बावुमा भी सनराइजर्स टीम का पार्ट थे, लेकिन उन्हें फाइनल मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला.
टीम के चैम्पियन बनने के बाद टेम्बा बावुमा की खुशी सातवें आसमान पर थी. बावुमा ने जमकर जश्न मनाया.
33 साल के बावुमा इस दौरान डिस्को जॉकी (DJ) भी बन गए और उन्होंने गाने बजाए.
टेम्बा बावुमा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैं. बावुमा ने 57 टेस्ट, 38 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं.
बावुमा का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह 8 मैचों में 145 रन ही बना सके थे.