18 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई. पांचवें दिन भी बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया.
ऐसे में गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने की संभावना काफी ज्यादा है. यदि ऐसा होता है, तब भी क्या भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकेगी?
जी हां, तब भी भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है. भारत अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है. उसके 57.29% पॉइंट हैं. गाबा के बाद टीम को 2 टेस्ट और खेलने हैं.
यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 टेस्ट भारतीय टीम जीतती है, तो वो 3-1 से सीरीज जीतकर 60.53% पॉइंट्स कर लेगी. उस स्थिति में भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है.
साउथ अफ्रीका अभी टॉप पर है और उसे WTC फाइनल में जाने के लिए केवल एक जीत चाहिए. यदि भारत फाइनल में जाता है, तो उसका मुकाबला अफ्रीका से ही हो सकता है.
यह WTC का तीसरा सीजन है. पिछले दो फाइनल में भारत ही रनरअप रहा है. 2021 में उसे न्यूजीलैंड तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था.
WTC पॉइंट्स टेबल...