18 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ, जो ड्रॉ रहा.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
इस नतीजे के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का गणित थोड़ा गड़बड़ा गया है. अब भी यह सवाल है कि क्या भारतीय टीम फाइनल में पहुंच पाएगी?
जी हां, अब भी भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है. भारत अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है. उसके 55.88% पॉइंट हैं. अब गाबा के बाद टीम को 2 टेस्ट और खेलने हैं.
यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 टेस्ट भारतीय टीम जीतती है, तो वो 3-1 से सीरीज जीतकर 60.53% पॉइंट्स कर लेगी. उस स्थिति में भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है.
गाबा टेस्ट के नतीजे से पहले भारतीय टीम के पॉइंट्स प्रतिशत 57.29 थे. इस तरह ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम को 1.41 प्रतिशत अंक का नुकसान हुआ है.
साउथ अफ्रीका अभी टॉप पर है और उसे WTC फाइनल में जाने के लिए केवल एक जीत चाहिए. यदि भारत फाइनल में जाता है, तो उसका मुकाबला अफ्रीका से ही हो सकता है.
यह WTC का तीसरा सीजन है. पिछले दो फाइनल में भारत ही रनरअप रहा है. 2021 में उसे न्यूजीलैंड तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था.