radha yadav3

बाढ़ में फंस गई ये महिला क्रिकेटर, NDRF ने किया रेस्क्यू,VIDEO

AT SVG latest 1

29 Aug 2024

Credit: Getty/AP/AFP/Social Media

flood

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. 

flood

बारिश एवं बाढ़ के चलते गुजरात के 18 जिले प्रभावित हैं. कई जिलों में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना को तैनात कर दिया गया है.

radha11

वडोदरा के हालात भी कुछ ठीक नहीं हैं. वडोदरा के निचले इलाकों के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव भी वडोदरा की बाढ़ में फंस गईं.

राधा ने बताया कि वो बाढ़ में बुरी तरह घिर गई थीं और उन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाया.

whatsapp-video-2024-08-28-at-103807-pm-2024-08-1fc900c0e5ce536d4c8f4d5d4f3ddffe

whatsapp-video-2024-08-28-at-103807-pm-2024-08-1fc900c0e5ce536d4c8f4d5d4f3ddffe

राधा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे. हमें बचाने के लिए NDRF का बहुत-बहुत धन्यवाद.'

24 साल की राधा ने भारतीय महिला टीम के लिए 4 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 91 विकेट चटकाए.

राधा को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है. वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में होना है.