23 JUL 2025
सरफराज खान इन दिनों अपने ट्रांसफॉरमेशन के कारण चर्चा में बने हुए हैं.
Credit: AP
लेकिन उनकी फिटनेस का यूटर्न विराट कोहली की वजह से हुआ है.
Credit: AP
सरफराज IPL 2015 में RCB टीम की ओर से खेले थे, तब उनके कप्तान कोहली ही थे.
Credit: AP
साल 2019 में वो RCB द्वारा रिलीज कर दिए गए और फिर पंजाब किंग्स की ओर से खेले.
Credit: AP
सरफराज ने बताया कि 2019-20 में उनका रणजी सीजन शानदार रहा था. तब कोहली की उनसे बात हुई थी.
Credit: AP
सरफराज ने कहा- एक समय था जब मेरी टीम के सभी साथी मुझे 'पांडा' बुलाते थे क्योंकि मैं बहुत खाता था.
Credit: PTI
लेकिन अब वे मुझे 'माचो' कहने लगे हैं, असल में बहुत कम लोगों को पता है कि अब यही मेरा निकनेम बन गया है.
Credit: PTI
सरफराज ने कहा 2016 में मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से बाहर कर दिया गया था, और इसकी वजह मेरी फिटनेस थी.
Credit: PTI
कोहली ने मुझसे साफ-साफ कहा था कि मेरी स्किल्स पर किसी को शक नहीं है, लेकिन खराब फिटनेस की वजह से मैं अगले लेवल तक नहीं पहुंच पा रहा हूं. उन्होंने ईमानदारी से मुझे मेरी कमी बताई.
Credit: PTI
सरफराज खान ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.
Credit: PTI
इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी टीम इंडिया में शामिल किए गए .
Credit: PTI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-सीरीज ट्रॉफी के लिए भी टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.
Credit: PTI
वो भारत ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खेले थे. जहां उन्होंने 92 रन बनाए थे.
Credit: PTI
इसके बावजूद उनको टीम में नहीं चुना गया था. हाल में सरफराज खान ने वजह काफी कम किया है, उनका ट्रांसफॉरमेशन चर्चा में है.
Credit: PTI