16 May 2025
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में नए कप्तान को लेकर चर्चा तेज है. रोहित के बाद कप्तान कौन होगा, यह सवाल है.
Credit: AP, PTI, Getty
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन मई के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. उससे पहले नए कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि सिर्फ शुभमन गिल ही नहीं, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी कप्तानी की रेस में होने चाहिए.
माना जा रहा है कि शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने इस पर अलग ही बात कही.
अश्विन ने कहा- सिर्फ गिल ही नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी कप्तानी की दौड़ में शामिल किया जाना चाहिए.
अश्विन ने पूर्व खिलाड़ी विद्युत शिवरामकृष्णन संग बातचीत के दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान पर अपने विचार रखे.
अश्विन बोले- सब लोग कह रहे हैं कि गिल कप्तान बनेंगे, सभी उसी दिशा में सोच रहे हैं, लेकिन बुमराह एक मजबूत विकल्प हैं, और हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल जाते हैं.
अश्विन के इस बयान ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर चल रही बहस को और दिलचस्प बना दिया है.
अपने यूट्यूब शो 'ऐश की बात' में आर अश्विन ने शुभमन गिल की तारीफ की.
अश्विन ने कहा गिल ने अपनी प्रतिभा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची और धर्मशाला में उनकी मैच जिताऊ पारियों में दिखाई.
हालांकि अश्विन का मानना है कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी कम से कम अगले दो साल के लिए कप्तानी के विकल्प के तौर पर देखा जाना चाहिए.