4 July 2024
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर बारबाडोस से स्वदेश आ चुकी है.
भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची.
इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी जोश में दिखे, खासकर होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का क्रिकेटर्स का जोश देखने लायक था.
सूर्यकुमार यादव ने होटल पहुंचकर ढोल की थाप पर खूब डांस किया. यह वीडियो खूब चर्चा में है.
वहीं रोहित शर्मा भी ITC मौर्य होटल पहुंचकर खुद को रोक नहीं पाए और जमकर डांस किया.
रोहित अभिनेता जितेंद्र के हुक स्टेप को कॉपी करते दिखे, कुछ सेकंड डांस करने के बाद रोहित हंसने लगे.
रोहित के अलावा टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी डांस किया.
वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी डांस किया, कुल मिलाकर टीम इंडिया बेहद खुश दिखी.
भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया था, इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी.
ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.