23 July 2024
Credit: Instagram/Getty
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.
सूर्यकुमार यादव खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
सूर्यकुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा शेट्टी है, जो पेशे से डांस टीचर रह चुकी हैं.
सूर्यकुमार और देविशा ने मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है.
साल 2010 में इसी कॉलेज में दोनों की पहली मुलाकात हुई. एक फंक्शन नें सूर्या ने देविशा को डांस करते देखा, जिसके बाद सूर्या उन्हें दिल दे बैठे.
धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई. कुछ सालों तक डेटिंग के बाद 2016 में सूर्यकुमार यादव और देविशा ने शादी कर ली.
देविशा शेट्टी ने अपनी पीठ पर सूर्यकुमार यादव के नाम का टैटू बनवाया हुआ है. देविशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और सूर्या संग अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सूर्यकुमार टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. सूर्या ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 199 रन 28.42 के एवरेज और 135.37 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.