इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.
सबसे खास बात यह है कि भारतीय टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है. जुरेल का सपना टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का है, जो अब सच होने के करीब है.
ध्रुव जुरेल का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. जुरेल के पिता आर्मी में हवलदार थे और वह नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेट खेले. वो अपने बेटे को सरकारी नौकरी करते देखना चाहते थे.
जुरेल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से क्रिकेट क्रिक लाने की जिद की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. किट की कीमत 6-7 हजार रुपये थी, जो जुरेल के पिता के लिए काफी बड़ी रकम थी.
इसके बाद जुरेल ने अपनी मां से किट की जिद की. मां ने सोने की चेन बेचकर जुरेल के लिए क्रिकेट किट खरीदी.
जुरेल ने पहले अंडर-14 और अंडर-16 लेवल पर क्रिकेट खेला. लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी भारत की अंडर-19 टीम में एंट्री हुई.
जुरेल अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत के उप-कप्तान थे. 22 साल के ध्रुव जुरेल आगरा के रहने वाले हैं और वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. जुरेल ने अबतक 15 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेले हैं.
जुरेल ने साल 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया. आईपीएल 2023 में जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 13 मैचों में 172.72 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए.