सीक्रेट ट्रेनिंग, मोबाइल भी बैन... ऑस्ट्रेलिया को हराने भारतीय टीम ने बनाया मास्टर प्लान

13 Nov 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

हाल ही में भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.

सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना था, लेकिन वर्कलोड मैनेज करने के चक्कर में इसे कैंसिल कर दिया गया है.

मगर ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय टीम ने मास्टर प्लान बनाया है. वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम पर्थ के वाका के मैदान पर प्रैक्टिस करेगी.

यह प्रैक्टिस सेशन को पूरी तरह सीक्रेट रखा जाएगा. ग्राउंड पूरी तरह लॉकडाउन हो जाएगा और इसे कोई भी आम दर्शक नहीं देख पाएगा. मोबाइल के इस्तेमाल पर भी बैन रहेगा.

दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान किसी भी स्टाफ को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होगी. वहीं एक प्रोसेस के तहत ही प्रैक्टिस कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि एक प्रैक्टिस मैच के अलावा हमने एक प्रोसेस के तहत प्रैक्टिस की प्लानिंग की है. हमें सिर्फ तीन दिन ही मिले हैं.

निजी कारणों से रोहित पहले मैच से बाहर रह सकते हैं. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि 3 दिनों में वर्कलोड को कैसे मैनेज करना है. सभी को इन तीन दिनों में ही तैयार करना है.

रोहित बोले- प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज ज्यादा प्रैक्टिस कर सकते हैं. ऐसे में एक टीम के तौर पर हमें प्रैक्टिस मैच से ज्यादा ट्रेनिंग सेशन सही लगता है.