14 NOV 2024
Credit: Getty/NCL/BCCI
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
धवन रिटायरमेंट के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते दिखाई दिए थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी की थी.
अब धवन नेपाल क्रिकेट लीग (NCL) में भाग लेने जा रहे हैं. एनसीएल का पहला सीजन 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा.
धवन को कर्णाली याक्स की टीम में शामिल किया गया है. धवन इस लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
नेपाल क्रिकेट लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें कर्णाली याक्स के अलावा विराटनगर किंग्स, चितवन राइनोज, जनकपुर बोल्ट्स, काठमांडू गोरखा, लुम्बिनी लायंस, पोखरा एवेंजर्स और सुदूरपश्चिम रॉयल्स का नाम शामिल है.
एनसीएल के पहले सीजन में जिमी नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग जैसे सितारे भी भाग लेंगे.
शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 12286 रन बनाए.