Aajtak.in
Getty, and Social Media
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
सबसे पहले भारत और विंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से होगा.
सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे भी नजर आने वाले हैं.
साथ ही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम नई जर्सी में नजर आने वाली है, जिसके फोटोज वायरल हो रहे हैं.
नई जर्सी के कंधों पर ब्लू रंग की धारियां हैं. सीने पर दाईं ओर ब्लू रंग में एक कंपनी का विज्ञापन छपा हुआ है
बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो भी ब्लू रंग में है. ऐसे में इस बार टेस्ट में भी भारतीय टीम ब्लू रंग में ज्यादा नजर आएगी.
टी-शर्ट पर बीच में पहले ब्लू रंग से INDIA लिखा हुआ था. मगर अब उसकी जगह लाल रंग से ड्रीम-11 लिखा है.
फैन्स को ये नई जर्सी पसंद नहीं आ रही है. उनका मानना है कि टेस्ट में ये जर्सी ज्यादा ही कलरफुल हो गई है.