13 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होना है.
Credit: Getty, BCCI, AP
एडिलेड में पिंक टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ब्रिस्बेन में दम दिखाएगी.
गाबा में होने वाला यह मुकाबला 14 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.
वहीं इस साल टेस्ट में टीम इंडिया 7 बार 200 से कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है और ऐसा 6 बार पिछले 5 टेस्ट में हुआ है.
खास बात यह है कि इसकी शुरुआत इस साल भारतीय टीम के पहले टेस्ट से हुई थी. जब भारतीय टीम केपटाउन में 153 रन पर आउट हो गई थी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया 180 और 175 रनों पर आउट हुई थी. पर्थ में टीम इंडिया 150 रनों पर आउट हो गई थी.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई 3 टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम तीन बार 200 से कम के स्कोर पर आउट हुई थी. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम 46 रनों पर सिमट गई थी.
यानी भारतीय टीम जब गाबा में खेलने उतरेगी तो उसका पहला लक्ष्य होगा कि पहली पारी में वो कम से कम 350 प्लस का टारगेट जेहन में रखे.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी