'एक ही नारा एक ही नाम...', रामभक्ति में लीन हुआ ये दिग्गज

22 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामभक्तों का जोश देखते बन रहा है. 

क्रिकेटर्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी रामभक्ति में लीन हो चुके हैं.

उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वेंकटेश वीडियो में कह रहे हैं, 'एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम.'

वेंकटेश प्रसाद काफी पहले ही अयोध्या पहुंच चुके थे. वेंकटेश प्रसाद वहां से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. 

वेंकटेश प्रसाद को साल 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी प्लेयर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई के लिए याद किया जाता है.

वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं.

वेंकटेश प्रसाद ने वनडे इंटरनेशनल में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.