10 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.
टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा. ऐसे में रोहित ब्रिगेड खिताब जीतकर द्रविड़ को यादगार तोहफा देना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी अगर द्रविड़ को पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. हालांकि द्रविड़ अब शायद ही फिर से आवेदन करें. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया.
जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए आवेदन मंगवाएगा. द्रविड़ का करार पिछले साल हुए वनडे विश्व कप तक ही था, लेकिन बाद में उन्हें और सपोर्ट स्टाफ को कार्यकाल में विस्तार दिया गया.
शाह ने कहा, 'हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवाएंगे. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. उन्हें पद पर बने रहना है तो फिर से आवेदन करना होगा, हमें दीर्घकालीन कोच चाहिए, तीन साल के लिए.'
शाह ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है. इसके अलावा हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं जैसे ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा.'
उन्होंने कहा, 'यह फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है. जो फैसला वह लेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा. अगर वे कहेंगे कि विदेशी कोच चाहिए तो मैं दखल नहीं दूंगा.'