पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर गौतम हुए 'गंभीर', बोले- मैच होते रहेंगे, पर...

7 may 2024 

टीम इंड‍िया के गौतम गंभीर का मानना ​​है कि भारत को पाकिस्तान के साथ हर तरह के रिश्ते से बचना चाहिए. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

जब तक कि पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता है. 

भारत ने मुंबई में 26/11 के हमलों के बाद सीमा पार आतंकवाद के कारण पाकिस्तान के साथ अपने सभी द्विपक्षीय संबंध समाप्त कर दिए थे. 

एशियाई क्रिकेट के दिग्गज केवल ICC आयोजनों में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं. 

गंभीर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- इस पर मेरा व्यक्तिगत जवाब बिल्कुल 'नहीं' है. जब तक यह सब (आतंकवाद) बंद नहीं हो जाता, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए. 

मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई भी अन्य बातचीत भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. 

मैच होते रहेंगे, फ‍िल्में बनती रहेंगी, गायक प्रदर्शन करते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार में किसी प्रियजन को खोने से बढ़कर कुछ नहीं है. 

गंभीर ने यह भी कहा- यह मेरे ऊपर नहीं है, यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, यह बीसीसीआई और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार को यह तय करना है कि हमें उनके साथ खेलना चाहिए या नहीं. 

वे जो भी निर्णय लेंगे, हमें उससे पूरी तरह सहमत होना चाहिए और उसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. 

वहीं गौतम गंभीर ने इससे पूर्व ऑपरेशन सिंदूर पर भी भारत के जवाब को लेकर एक पोस्ट किया था.