5 Aug 2025
Credit: Screengrab/BCCI Video
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
Credit: Getty Images
मुकाबला आखिरी दिन गया, जहां मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड करके भारतीय टीम को जीत दिलाई.
Credit: Getty Images
सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार सफलताएं हासिल हुईं.
Credit: Getty Images
इंग्लैंड का जैसे ही आखिरी विकेट गिरा, भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में माहौल देखने लायक था.
Credit: Screengrab/BCCI Video
जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सबसे पहले मोर्ने मोर्केल (बॉलिंग कोच), सितांशु कोटक (बैटिंग कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) को गले लगाया.
Credit: Screengrab/BCCI Video
इस दौरान गंभीर खुशी के मारे मोर्ने मोर्केल के गोद में कूद पड़ते हैं और चीखते-चिलाते हुए जश्न मनाते हैं.
Credit: Screengrab/BCCI Video
इसके बाद गौतम गंभीर दौड़ते हुए मैदान की ओर गए और टीम के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया.
Credit: Getty Images
ओवल टेस्ट मैच में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद गौतम गंभीर ने अपनी टीम की तारीफ की.
Credit: PTI
गौतम गंभीर ने X पर लिखा, 'हम कुछ मैच जीतेंगे, कुछ में हार भी मिलेगी. लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे. शाबाश लड़कों.'
Credit: Getty Images
Video
Video: X/@BCCI