भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में रविवार को चौथे टी20 में 6 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया, एक तरह से वर्ल्ड कप फाइनल हारने का गम भी थोड़ा हल्का भी हुआ.
पांचवे टी20 मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 10 रन चाहिए थे और गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी.
अर्शदीप ने कसी हुई गेंदबाजी की और लास्ट ओवर 0,0, W, 1, 1,1 के साथ खत्म किया. इस ओवर से पहले अर्शदीप ने 3 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया था.
इस ओवर और मैच के बारे में अर्शदीप सिंह ने कहा- पर्सनली कहूं तो जब मैंने शुरुआती तीन ओवर फेंके तो यह पिच मुझे मेरे लिहाज से फ्रेंडली नहीं लगी.
अर्शदीप ने आगे कहा- सूर्या भाई ने आखिरी ओवर को लेकर कहा था कि जो होगा देखा जाएगा, मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं था.
तेज गेंदबा ने इस दौरान यह भी किा कहा कि उनके ओवर्स में बहुत रन आ गए थे, ऐसे में अगर भारत हारता तो दोषी वो होते. लेकिन भगवान ने उन्हें दूसरा मौका दिया और मैंने भी खुद पर विश्वास बनाकर रखा.