IPL 'ट‍िकट घोटाले' पर अजहरुद्दीन का फूटा गुस्सा, BCCI से की एक्शन की मांग

10 JUL 2025

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न‍िशाना साधा है.

Credit: AP, PTI, Getty 

दरअसल, अजहर ने IPL टिकट घोटाले और एसोसिएशन में फैलते भ्रष्टाचार को लेकर अजहर ने खुले मंच से अपनी नाराजगी जाहिर की. 

Credit: AP, PTI, Getty 

पहले अजहर का पोस्ट देखें...

Credit: X

X पर अजहर ने लिखा- मैं IPL टिकट घोटाले और HCA में चल रहे भ्रष्टाचार से बेहद परेशान हूं. 

Credit: AP, PTI, Getty 

मौजूदा प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रहा है और उन्हें जवाबदेह ठहराना जरूरी है.

Credit: AP, PTI, Getty 

साथ ही BCCI और तेलंगाना सरकार को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हैदराबाद क्रिकेट को ईमानदारी की पटरी पर वापस लाया जाए.

Credit: AP, PTI, Getty 

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों में रहा है, कभी टिकट ब्लैकिंग, कभी आंतरिक राजनीति, तो कभी चयन में पक्षपात के आरोप. 

Credit: AP, PTI, Getty 

अजहरुद्दीन खुद भी पहले HCA अध्यक्ष रह चुके हैं और अब एक बार फिर सिस्टम की सफाई की मांग उठा रहे हैं.

Credit: AP, PTI, Getty