10 JUL 2025
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने निशाना साधा है.
Credit: AP, PTI, Getty
दरअसल, अजहर ने IPL टिकट घोटाले और एसोसिएशन में फैलते भ्रष्टाचार को लेकर अजहर ने खुले मंच से अपनी नाराजगी जाहिर की.
Credit: AP, PTI, Getty
पहले अजहर का पोस्ट देखें...
Credit: X
X पर अजहर ने लिखा- मैं IPL टिकट घोटाले और HCA में चल रहे भ्रष्टाचार से बेहद परेशान हूं.
Credit: AP, PTI, Getty
मौजूदा प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रहा है और उन्हें जवाबदेह ठहराना जरूरी है.
Credit: AP, PTI, Getty
साथ ही BCCI और तेलंगाना सरकार को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हैदराबाद क्रिकेट को ईमानदारी की पटरी पर वापस लाया जाए.
Credit: AP, PTI, Getty
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों में रहा है, कभी टिकट ब्लैकिंग, कभी आंतरिक राजनीति, तो कभी चयन में पक्षपात के आरोप.
Credit: AP, PTI, Getty
अजहरुद्दीन खुद भी पहले HCA अध्यक्ष रह चुके हैं और अब एक बार फिर सिस्टम की सफाई की मांग उठा रहे हैं.
Credit: AP, PTI, Getty