सचिन, धोनी ही नहीं... इन 2 क्रिकेटर्स का भी रहा है भारतीय सेना से कनेक्शन

11 May 2025

Credit: PTI/X/BCCI/Instagram/Getty

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और उसने पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) के नापाक इरादों को सफतापूर्वक ध्वस्त किया है.

पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर हमले का प्रयास किया गया था, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था. 

फिर भारत की तीनों सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है.

पूरा देश भारतीय सेना को सलाम कर रहा है. वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने भारत के सैन्य अभ‍ियान पर पोस्ट शेयर किया था. 

देखा जाए तो टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर्स का भारतीय सेना से स्पेशल कनेक्शन रहा है.

वर्ल्ड कप विजेता (1983) कप्तान कपिल देव को साल 2008 में टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली थी.

फिर साल 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक प्रदान की.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं.

शिखा पांडे साल 2011 में एयरफोर्स में शामिल हुई थीं. वहीं मार्च 2014 में उन्होंने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.