4 SEP 2024
Credit: Getty, AP, Social Media
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. उनका आखिरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था.
शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए.
शमी को लेकर उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
इसी बीच शमी अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं, हाल में उन्होंने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से कटिंग करवाई थी.
शमी ने हाल में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया, जिसके बाद उनकी हेयरलाइन सही हुई और अब स्टार गेंदबाज की जुल्फें लहराने लगी हैं.
पर शमी के हेयर स्टाइल का टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के सामने मजाक उड़ाया था.
युजवेंद्र चहल का यह पुराना वीडियो अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में रोहित चहल से सवाल पूछते हैं कि सबसे खराब हेयरस्टाइल किसका है?
यह सुनते ही तपाक से चहल हंसते हुए बोलते हैं, शमी भाई का.... इस वीडियो में कुलदीप यादव भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो
34 साल के मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.
शमी ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.