32 की उम्र में इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, शेयर किया भावुक Post

25 July 2025

Credit: Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने 25 जुलाई (शनिवार) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी.

Credit: Getty Images

वेदा महिला वनडे वर्ल्ड कप (2017) और वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप (2020) के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहीं.

Credit: Getty Images

वेदा ने भारतीय महिला टीम के लिए 48 वनडे मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 829 रन बनाए और तीन विकेट झटके.

Credit: Getty Images

32 साल की वेदा ने भारतीय महिला टीम के लिए 76 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 2 अर्धशतकों की मदद से 875 रन दर्ज हैं.

Credit: Getty Images

वेदा कृष्णमूर्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कदुर की एक छोटी सी गली से सपनों की शुरुआत हुई थी. मैंने जब बल्ला उठाया तो ये नहीं जानती थी कि ये मुझे कहां ले जाएगा. लेकिन मुझे क्रिकेट से प्यार था. भारतीय जर्सी पहनना और फैन्स के सामने खेलना, ये सब किसी सपने जैसा था.'

Credit: Getty Images

वेदा ने आगे लिखा, 'क्रिकेट ने मुझे एक करियर से कहीं बढ़कर दिया. इसने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है और कैसे खुद को साबित करना है. आज पूरे दिल से मैं इस अध्याय को बंद कर रही हूं.'

Credit: Getty Images

वेदा लिखती हैं, 'माता-पिता, कोच, साथी खिलाड़ियों, BCCI और सभी सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया और अब मैं वापस कुछ देने के लिए तैयार हूं, चाहे वो जो भी भूमिका हो.

Credit: Getty Images

वेदा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जो महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला था.

Credit: Getty Images

वेदा वूमेन्स बिग बैश लीग में हॉबर्ट हरिकेन्स के लिए खेलीं. साथ ही WPL (वूमेन्स प्रीमियर लीग) में गुजरात जायंट्स के लिए भाग लिया. वेदा ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और रेलवे की कप्तानी भी की.

Credit: Getty Images