एशियन गेम्स में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल की 100 रनों की पारी की बदौलत नेपाल को 23 रनों से हरा दिया. भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
Credit: Getty/Social Media
इस मैच में यशस्वी जायसवाल 100 रनों की पारी खेली, उन्होंने पारी से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए.
वह सबसे कम उम्र में टी20 शतक बनाने वाले भारत के खिलाड़ी बन गए, जायसवाल ने गिल का रिकॉर्ड तोड़ा. वही एशियन गेम्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए.
जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए. हालांकि शतक जड़ते ही वो आउट हो गए.
इस मैच में भारत की ओर से टी20 इंटनेशनल में विकेटकीपर जितेश शर्मा और स्पिनर साई किशोर ने डेब्यू किया.
इस दौरान मैच शुरू होने से पहले बेहद इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब साई किशोर राष्ट्रगान की धुन सुनकर भावुक हो गए.
साई किशोर की आंखों से आंसू छलके उठे, वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाए. इसके बाद उनका यह वीडियो वायरल हो गया.
साई ने मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
इस मैच में भारत ने पहले पहले खेलते हुए 202/4 का स्कोर खड़ा किया था, वहीं नेपाली टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 179/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी.
भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे. इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले.