शादी के बाद पत्नी संग रोमांट‍िक हुआ टीम इंडिया का क्रिकेटर, PHOTOS

3 NOV 2023 

Credit: Getty, Instagram

टीम इंडिया के क्रिकेटर नवदीप सैनी ने हाल ही में स्वात‍ि अस्थाना सैनी संग शादी रचाई. 

दोनों की शादी 23 नवंबर को हुई थी, इसके फोटो खुद नवदीप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. 

अब इस कपल ने शादी के बाद अपनी हल्दी सेरेमनी के कुछ फोटोज शेयर किए.  

इसमें नवदीप अपनी पत्नी स्वात‍ि संग बेहद रोमांट‍िक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

नवदीप ने इन फोटोज में पीले रंग का कुर्ता तो स्वात‍ि ने नीले रंग की साड़ी पहनी है. 

वैसे नवदीप की पत्नी स्वात‍ि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं.

वह फैशन और ट्रैवल पर वीडियो क्रिएट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 1 लाख फॉलोअर हैं. 

वहीं नवदीप सैनी ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके खाते में कुल 23 विकेट हैं.