15 July 2024
Credit: Getty/BCCI/Sony
स्पेन की फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया.
बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया.
स्पेन ने चौथी बार यूरो कप जीता. वहीं इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना फिर पूरा नहीं हो सका.
इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी बर्लिन पहुंचे थे.
कुलदीप यादव ने मैच की शुरुआत से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि स्पेन 2-1 से जीतेगा. स्पेन की जीत के बाद कुलदीप का वीडियो वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव को फुटबॉल के खेल से काफी लगाव है. वह फुर्सत के दिनों में फुटबॉल मैच देखने पहुंच जाते हैं.
कुलदीप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम का पार्ट थे, जिसमें मेन इन ब्लू को यादगार जीत मिली थी.
कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल पांच मैचों में 13.90 की एवरेज और 6.95 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए.